रजिस्ट्रेशन नम्बर :: 178ग् दिनांक 03.02.1958

ST Loan

ST Loan (अल्पकालीन फसली ऋण):-  यह ऋण समितियों के माध्यम से कृषक की भूमि विवरण के आधार पर जिला स्तर तकनिकी समिति द्वारा निर्धारित फसलवार उत्पादन लागत के आधार पर 1.50 लाख रूपये तक दिया जाता है। जिसकी ब्याज दर ऋणी से 7.00 प्रतिशत ली जाती है। यह ऋण खरीफ व रबी फसल हेतु दिया जाता है। खरीफ फसल की ऋण अदायगी मार्च तक एवं रबी की ऋण अदायगी जून मंे की जाती है।