रजिस्ट्रेशन नम्बर :: 178ग् दिनांक 03.02.1958

House Loan

House Loan  (आवास ऋण) :-  राजस्थान के निवासी तथा सरकारी एवं अर्द्धसरकारी स्थायी वेतन कर्मचारी को उसकी तीन वर्षो की आय को निर्धारित करते हुये स्थायी खाता संख्या ;च्।छद्ध धारक को यह सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है। ऋण योजना प्रार्थी को भु-खण्ड क्रय करने व निर्माण करने की अलग-अलग योजना देनी पड़ेगी। अधिकतम 5.00 लाख रूपये का ऋण 13.25 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। जिसकी ऋण वापसी नियमित मासिक किश्तों द्वारा की जाती है तथा ब्याज की गणना त्रैमासिक की जाती है। ऋण से क्रय किया गया मकान या भूमि बैंक के पक्ष में डवतजहंहम की जाती है।